जहानाबाद, मार्च 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। होली पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों, संगीन और सामान्य कांड में फरार अभियुक्तों को पकड़ने एवं शराब के धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न थाने के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी की जा रही है। पिछले 24 घंटे की भीतर अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी में 12 लोग पकड़े गए जिसमें 10 लोग पूर्व से दर्ज आर्म्स एक्ट, जालसाजी व अन्य मामलों के आरोपित हैं। दो की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। खबर के अनुसार हुलासगंज थाने की पुलिस ने निर्माणीमठ गांव के निवासी रामराज यादव, बासो यादव और बच्चू यादव को गिरफ्तार किया। पूर्व से उनपर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज थाम कड़ौना थाने की पुलिस ने गया के पंचायती अखाड़ा आर एस रोड के निवासी मोहम्मद अनवर खान की गिरफ्तारी की। हुलासगंज थान...