जहानाबाद, मार्च 8 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन व सामान्य कांडों में फरार आरोपितों और शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले चौबीस घंटे के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई जिसमें आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमला मामले के आरोपित समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में करीब पौने तीन क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर 55 लीटर महुआ शराब जप्त की गई। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी गई। बताया गया है की एन्टी लिकर टास्कफोर्स के द्वारा कड़ौना थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की गई जिसमें बड़ी मात्रा में जावा महुआ जब्त कर उसे नष्ट किया गया। शराब बनाने के अन्य अड्डे पर भी छापेमारी कर कुल पौने तीन क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया। पुलिस के अनुसार कल्पा थाने की पुलिस ने वर्ष 2023...