जमशेदपुर, जुलाई 18 -- जिला न्यायालय से गुरुवार को अवैध हथियार रखने के आरोपी विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी सिंह की जमानत अर्जी मंजूर हो गई। अधिवक्ता शाइका परवीन के अनुसार, जानेलवा हमला के आरोपी राहुल सिंह उर्फ छोटू की भी जमानत अर्जी मंजूर हुई है। राहुल सिंह उर्फ छोटू को एक अन्य मामले में इससे पूर्व जमानत अर्जी मंजूर हुई थी। अधिवकता के अनुसार, जेल में बंद आरोपी अदालत में बेलबॉड भरने से रिहा हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...