जहानाबाद, जनवरी 7 -- पकड़े गए लोगों में तीन गैरजमानतीय वारंटी हैं शामिल 300 किलो जावा महुआ नष्ट कर जप्त की शराब जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान में पिछले 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र से कांड एवं वारंट में वांछित 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें एक आर्म्स एक्ट मामले के प्राथमिकी अभियुक्त हैं। तीन के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानतीय वारंट निर्गत था। बड़े पैमाने पर जावा महुआ भी नष्ट किया गया। एसपी विनीत कुमार के हवाले से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार कड़ौना थाने की पुलिस ने मसौढ़ी के गेलह विगहा गांव के चंदन कुमार की गिरफ्तारी की। उसके विरूद्ध कड़ौना थाने में पूर्व से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था और इस मामले के वह प्राथमिकी अभियुक्त हैं। ओकरी थाने की पुलिस ने मईमा गांव के निवासी कौशल कुमार और ओकर...