मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। जमुई के मल्लेपुर में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज थाना कांड संख्या 1/23 के नामजद आरोपी मिर्जापुर वरदह निवासी मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद फिरोज आलम उर्फ फजिया को पटना एसटीएफ की टीम ने जमुई जिला अंतर्गत मल्लयपुर से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद फिरोज के विरुद्ध झारखंड उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कई थानों में आर्म्स एक्ट के 14 मामले दर्ज हैं। मोहम्मद फिरोज अवैध आर्म्स का सौदागर बताया जाता है। वर्तमान में वृद्ध पंचायत की मुखिया उनकी पत्नी है। मोहम्मद फिरोज के गिरफ्तारी की जानकारी मुफस्सिल थाना या मुंगेर एसपी को भी नहीं है हालांकि पटना एसटीएफ में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोहम्मद फिरोज के गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...