सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना के आर्म्स एक्ट के कांड में लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त गुड्डू उर्फ शिवम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि 31 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, इसके आधार पर आजमगढ़ चौक पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही उक्त अभियुक्त मौके से फरार हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...