बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय। बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री व जदयू नेत्री कुमारी मंजू वर्मा के आर्म्स एक्ट मामले में एक बार फिर फैसले की तिथि निर्धारित कर दी गई है। बेगूसराय के सांसद-विधायक विशेष कोर्ट ने 17 अक्टूबर की तिथि मुकर्रर कर दी है। बताया गया है कि वर्ष 2018 के अगस्त महीने में सीबीआई के डीएसपी उमेश कुमार ने 50 गोली बरामदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। इस केस की पहली सुनवाई 15 फरवरी 2019 को हुई थी। उसके बाद न्यायालय में लंबे समय तक न्यायिक प्रक्रिया चलती रही। इस बीच सभी के बयान, गवाही व बहस आदि की प्रक्रिया हुई। लेकिन अब इस केस का फैसला आने वाला है। गौरतलब हो कि सीबीआई टीम ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनटोल स्थित उनके आवास पर छापेमारी की थी। इस क्रम में उनके घर से 50 कारतूस बरामद किया गया था। इसके बाद सीबीआई के...