बगहा, अक्टूबर 31 -- बेतिया। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद सरवर अंसारी ने लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़े गए एक अभियुक्त को दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। वहीं 8 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। सजायाफ्ता गोपालपुर थाना क्षेत्र गांव निवासी मनोरंजन पांडे है। अभियोजन पदाधिकारी ज्योति राज ने बताया कि घटना 19 अप्रैल वर्ष 2024 की रात्रि की है। 18 अप्रैल की रात्रि गोपालपुर थाना के पुअनि विपिन कुमार पुलिस दल के साथ छापामारी में निकले थे। उन्हें सूचना मिली कि गोपालपुर ब्रह्मस्थान के समीप एक फूस के घर में अभियुक्त अवैध हथियार के साथ छिपा है। उक्त सूचना पर वहां पहुंच उस घर की घेराबंदी किया। एक व्यक्ति जो घर के अंदर सिगरेट पी रहा था पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। जिसे जवानों ने पकड़ लिया । उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर के पास पेंट में खोस कर रखा...