जहानाबाद, फरवरी 4 -- एक क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट कर जप्त की शराब जिले के ग्रामीण इलाके में चलाया गया छापामारी अभियान जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों, वारंटियों और शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दे रखा है। उनके निर्देश के आलोक में ही विभिन्न थाने की पुलिस अलग - अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें 10 लोग गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए लोगों में सात लोग एक ही गांव के हैं जो बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं 27 आर्म्स एक्ट के आरोपित हैं। इनके अलावा शराब के कारोबारियों के खिलाफ भी धर - पकड़ अभियान चलाया गया। मंगलवार को एसपी के हवाले से बताया गया है कि ओकरी थाने की पुलिस ने ढोलीपुर गांव में छापेमारी कर यदुनंदन पासवान, प्रभंजन कुमार, जगमोहन पासवान, विनोद पासवान, आशीष कुमार, शशिकां...