औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- मदनपुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट और मारपीट मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बनौखर निवासी जयराम सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। वह मारपीट और गोलीबारी के मामले में नामजद था और काफी दिनों से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पहले की गई छापेमारी में उसके घर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और थाना पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त छापेमारी की, जिसमें अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...