साहिबगंज, नवम्बर 24 -- तालझारी। आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे महाराजपुर मोतीझरना के तस्लीम शेख के घर पहुंच कर तालझारी थाना के एसआई ब्रजेश कुमार ने राजमहल न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को चस्पा किया। यह जानकारी थाना प्रभारी नितेश पाण्डेय ने दी है। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी तसलीम शेख के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामले में केस दर्ज है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है। न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया। कुछ दिनों में न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...