हजारीबाग, दिसम्बर 13 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। हजारीबाग सिविल कोर्ट में शुक्रवार को आर्म्स एक्ट के एक मामले में सुनवाई करते हुए प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने दोषियों को सजा सुना दी। सजा पाने वालों में छोटी कुमार यादव उर्फ संदीप कुमार यादव, ललन कुमार यादव और संजय कुमार यादव के नाम शामिल हैं। इस मामले में कोर्ट ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में सभी को अलग-अलग धाराओं में अलग-अलग सजा सुनाई है। जिसमें अधिकतम 7 वर्ष का सश्रम कारावास और कई धाराओं में दस-दस हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर उन्हें 2 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। सभी सजा साथ-साथ चलेगी और कोर्ट ने यह भी निर्णय दिया है कि विचारण के दौरान जेल में काटी हुई सजा सेट आफ किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना दिनांक 09.03.2018 की ह...