लखीसराय, नवम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसपी अजय कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मेदनीचौकी थाना कांड के नामजद अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ सोनू कुमार और राजू सिंह उर्फ चिक्कू उर्फ राजू कुमार को पुलिस ने अवगिल-नंदपुर बांध के पास से एक लोडेड कट्टा, दो कारतूश व एक मिस फायर कारतूस, एक की-पैड और एक स्क्रीन टच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू सिंह उम्र करीब 28 वर्ष तथा राजू सिंह उम्र करीब 15 वर्ष, दोनों अशोक सिंह के पुत्र, निवासी नंदपुर, थाना सूर्यगढ़ा, जिला लखीसराय शामिल हैं। दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। सोनू सिंह के खिलाफ सूर्यगढ़ा और मेद...