जहानाबाद, जनवरी 10 -- बड़े पैमाने पर रखी अर्द्धनिर्मित शराब किया नष्ट, शराब जब्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान के तहत शुक्रवार की रात तक सात आरोपितों की गिरफ्तारी की गई जिसमें मखदुमपुर थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के दो आरोपितों को पकड़ा जो नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक देसी पिस्तौल भी जब्त किया गया है। मखदुमपुर के थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने इसकी पुष्टि की है। पकड़े गए लोगों में एक गैर जमानतीय वारंटी शामिल हैं। खबर के अनुसार मखदुमपुर थाने की पुलिस ने इस्लामपुर के शेरपुर निवासी जितेंद्र गिरी और इस्लामपुर थाना के हीं अशरफपुर निवासी आजाद पासवान को गिरफ्तार किया। असामाजिक तत्वों के सक्रिय रहने की सूचना पर ऊक्त दोनों की गिरफ्तारी की गई और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज क...