गया, अक्टूबर 7 -- बहेरा थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बहेरा थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सुंदरकुमारी गांव के करण कुमार आर्म्स एक्ट मामले का अभियुक्त था। संबंधित मामले में कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी की गई है। इधर, थाना क्षेत्र के धीरजापुल के समिप से पुलिस ने दस लीटर देसी चूलाई शराब के साथ हन्टरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पूनिया देवी को गिरफ्तार किया गया। बाद में आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...