मोतिहारी, जून 22 -- मोतिहारी। आर्म्स एक्ट सहित धाराओं में वांटेड अभियुक्त ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट में आत्मसमर्पण करनेवाला अभियुक्त चिरैया थाना क्षेत्र के कटकुइया गांव निवासी संजय राय है। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चिरैया थाना में संजय राय पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कांड दर्ज थी। मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस दबिश पर उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...