बाराबंकी, अगस्त 17 -- फतेहपुर (बाराबंकी)। दो तमंचों के साथ जिस आरोपी को जेल भेजा गया। छूट कर आने पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उसे कुर्सी थाने का मेहमान बनाया गया। इतना ही नहीं थाना प्रभारी ने उससे सम्मान भी ग्रहण किया। इसके बाद उमरा चौकी पहुंचे इस आरोपी के साथ सिपाहियों ने ग्रुप फोटो कराई। एक सिपाही ने तो गले में हाथ डाल कर सेल्फी भी ली। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक हिन्दुस्तान वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी ने आरोपी के साथ सेल्फी लेने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही उमरा चौकी पर रहे 11 सिपाहियों को कुर्सी थाना में संबद्ध कर दिया दिया है। थाना प्रभारी कुर्सी की जांच सीओ फतेहपुर को दी गई है। मार्च में आरोपी को किया गया था गिरफ्तार: फतेहपुर सर्किल के थाना बड्डूपु...