जहानाबाद, मार्च 18 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन व सामान्य कांडों में फरार अभियुक्त और शराब के धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के भीतर पुलिस कर्मियों ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित शामिल हैं। चार की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट कर करीब 41 लीटर निर्मित शराब जप्त की। मंगलवार को एसपी के हवाले से यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार शकूराबाद थाने की पुलिस ने बंधु विगहा गांव के निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी के क...