जहानाबाद, सितम्बर 6 -- तीन क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर जप्त की देसी व अंग्रेजी शराब पुलिस प्रशासन के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की देर रात तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। शराब का धंधा करने वाले और फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए उक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान आर्म्स एक्ट मामले के एक आरोपित समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए। बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट कर देसी - विदेशी शराब जप्त की गई। शराब बनाने की भट्ठी भी तोड़ी गई। शनिवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि ओकरी थाने की पुलिस ने गाबीपुर गांव के निवासी गोलू कुमार को दर्ज एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया। कड़ौना थाने की पुलिस ने सेवनन गांव के निवासी भोलू कुम...