जहानाबाद, सितम्बर 7 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा शनिवार की देर रात तक छापामारी अभियान चलाया गया। शराब का धंधा करने वाले और फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए उक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान आर्म्स एक्ट मामले के एक आरोपित समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए। बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया गया। शनिवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि ओकरी थाने की पुलिस ने गोविंदपुर गांव के निवासी बालमुकुन्द कुमार को दर्ज एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया। बीएनएस के अलावा आर्म्स एक्ट के आरोप में उन पर मामला दर्ज था। कल्पा थाने की पुलिस ने शराब के मामले में औदानचक गांव से राजीव कुमार की गिरफ्तारी की। जप्त की गई। पुलिस के अनुसार शराब बनाने के लिए ड्रम और जर्किनों में करीब दो सौ किलो जावा महुआ छुपा कर रखा था जिसे ढ...