आरा, अक्टूबर 12 -- -नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले स्थित एक घर से बरामद किया गया पिस्टल -अभियुक्त और उसके दोस्त की धरपकड़ को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर छह में आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त की तलाश में पहुंची पुलिस को मैगजीन लोड एक देसी पिस्टल हाथ लग गया। पिस्टल की बरामदगी जगदेव नगर गली नंबर छह बी निवासी यश राज के घर से की गयी। संजय सिंह का पुत्र यश राज पूर्व के आर्म्स एक्ट कांड के अभियुक्त दीपू कुमार का दोस्त है। पुलिस दीपू कुमार की तलाश में शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर यश राज के घर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन दीपू कुमार पकड़ में नहीं आ सके। यश राज भी भागने में सफल रहा। इस मामले दारोगा रौशन कुमार के बयान पर यश राज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्...