मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । आर्म्स एक्ट में पकड़ाए अपराधियों को न्यायालय के सहयोग से स्पीडी ट्रायल करवा कर पुलिस सजा दिलाने का काम करेगी। स्पीडी ट्रायल करवा कर पिछले पांच साल में जिले के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ाए अपराधियों को सजा दिलाया जाएगा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा इसकी कवायद आरंभ की गई है। ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान आर्म्स कारोबारी जेल में रह सके। मुख्यालय के निर्देश पर एसपी ने सरकारी वकील के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इससे पूर्व भी स्पीडी ट्रायल चला कर कई अपराधियों को सजा दिलाई जा चुकी है। अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यालय के निर्देश पर आर्म्स एक्ट के आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी। -- पांच साल में...