गया, सितम्बर 22 -- इमामगंज पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग मामलों में दो गांवों में छापेमारी कर फरार चल रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि तीन मार्च 2025 को लोधया बिनयका गांव के पास अपराधियों का एक गैंग हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा था। उस समय तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसी मामले का नामजद अभियुक्त सौरव कुमार, ग्राम पंडा बिगहा (रानीगंज) पुलिस को चकमा देकर फरार था। गुप्त सूचना पर एसटीएफ के सहयोग से उसे सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। सौरव पर इमामगंज थाने में पांच, डुमरिया और गिरिडीह थाने में एक-एक मामला दर्ज है। दूसरा आरोपी शशि कुमार मल्हारी का रहनेवाला है। आरोप है कि उसने गंगटी बाजार जाने के दौरान बगिया मोड़ से एक युवक का अपहरण कर आठ...