रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में सोमवार को आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को सैन्य अधिकारियों ने ध्वज लगाया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि यह ध्वज राष्ट्र के हर नागरिक का गौरव है। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों, बलिदानियों के परिवार और पूर्व सैनिकों के प्रति सभी देशवासियों की तरफ से कृतज्ञता प्रकट की। कहा कि आज का दिन हमें उन अनगिनत बलिदानियों के त्याग की याद दिलाता है, जिनके कारण हम सुरक्षित और स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय), कर्नल संजय प्रसाद गुप्ता (सहायक निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय), लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप झा (संपदा प्रबंधक, सैनिक कल्याण निदेशालय) मौ...