आरा, मार्च 18 -- आरा, एसं। शहर से सटे बामपाली के पास फोरलेन पर आर्म्ड फोर्सेस की लॉगेस्टस बाइक रैली का स्वागत राजद नेता रघुपति यादव के नेतृत्व में किया गया। सैकड़ों युवा नौजवानों ने सभी फौजियों का फूल-माला से स्वागत किया और भारत माता का जय घोष किया। छठे दिन मंगलवार को यात्रा आरा पहुंची थी। यात्रा में चार ऑफिसर जेएस मेहता, मेजर डीके शर्मा, कैप्टन कार्तिक मुंजाल व नायक सुबेदार एमपी गुप्ता शामिल थे। अफसरों ने रघुपति यादव व आशीष कुमार को यात्रा से संबंधित लिखा हुआ एक सिंबल के साथ उपहार भेंट किया। मौके पर आशीष कुमार, मुन्ना भाई, अंकित सिंह, गोकुल कुमार, रंजन कुमार, रंजीत कुमार, परशुराम पासवान, सुरज यादव, पंकज राय, ब्रजकिशोर राय, विनोद गोंड, अनिल प्रभात, दीपक यादव, रितेश यादव, राजा यादव, अनिल राणावत, संतोष ठाकुर व जीतेंद्र कुमार सहित कई लोग मौज...