पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत, संवाददाता। शैमरॉक किरन स्कूल में आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हर साल सात दिवसंब को आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में बच्चों को सभी सैनिकों की वेशभूषा में बुलाया गया, जिसमें बच्चे बहुत ही आकर्षित लग रहे थे। सुबह की प्रार्थना के दौरान शिक्षिकाओं ने आर्म्ड फोर्सेज के महत्व को समझाते हुए कहाकि देश में तीन प्रकार की सेनाएं जल ,थल व वायु होती है, जो देश की भिन्न - भिन्न प्रकार से रक्षा करते हैं। प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने सैनिकों के बलिदान व कर्तव्य निष्ठा को दर्शाते हुए एक सुन्दर सी प्रस्तुति दी। बच्चों ने परेड करते हुए रैली की और सैनिकों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर शानी,पल्लवी, विप्रा, रश्मि, सायमा, रूचि, इक़रा, सदफ, दीपिका स...