रांची, जनवरी 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। दीपाटोली कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेल उत्सव आयोजित हुआ। विद्यालय के पैट्रन मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, वीएमएम जनरल ऑफिसर कमांडिंग कॉकरेल डिविजन और विशिष्ट अतिथि विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर राज कुमार, एसएम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्राथमिक विंग के बच्चों ने बकेट और बॉल, कोण बैलेंस, फुटबॉल, पिरामिड और होला-हुप रेस में भाग लिया। विशेष छात्रों ने टावर मेकिंग रेस में भाग लिया। अन्य स्पर्द्धाओं में सीनियर विंग के छात्रों ने अपना हुनर दिखाया। इस बीच छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। अंत में इस वर्ष का श्रेष्ठ सदन का पुरस्कार गांधी सदन को मिला। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पहले प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने अतिथियों...