काशीपुर, दिसम्बर 10 -- काशीपुर। आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर का वार्षिकोत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश के साथ मंगलवार को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इसका उद्देश्य देश की सांस्कृतिक विविधता, एकता और समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित करना था। मंगलवार रात कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन और स्थानीय आर्मी स्टेशन के कमांडेंट ब्रिगेडियर सुखवीर सिंह ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. मालिनी शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। रंग-बिरंगी वेशभूषा, मनमोहक संगीत और शानदार नृत्य कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चेयरमैन ने उत्कृष्ठ शैक्षिक प्रदर्शन के लिए सानिया रावत, मरियम, अदिति सिंह, गरिमा, विवेक नेगी , आराध्या जोशी, राधिक...