पिथौरागढ़, मार्च 22 -- आर्मी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ केवी के प्रधानाचार्य राहुल देव,कुमाऊं स्काउट्स के सूबेदार मेजर ऑनरी लेफ्टिनेंट गोकरण सिंह ,सीबीआई में एसआई पद पर चयनित प्रतीक बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि राहुल देव ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्र-छात्राओं ने श्री गणेश नमो पर आधारित स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रों ने विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,जो दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव था। इस दौरान वार्षिक परीक्षा के पुरस्कार वितरण किए गए, साथ ही अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई। आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाति नौटियाल ने अतिथियों, छात्रों, और ...