हजारीबाग, मई 3 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि शनिवार को आर्मी के सेवानिवृत्त जवान महेंद्र कुमार को हजारीबाग आगमन पर स्वागत समारोह में विशेष सम्मान मिला। उनका स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक में पूर्व सैनिक वेलफेयर ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ढोल ताशा, साउंड सिस्टम एवं फूलमाला से स्वागत होते हुए अपने थार पर सवार होकर अपने गांव ओरिया प्रवेश द्वार नुतन नगर चौक पहुंचे। जहां मां ने सर्वप्रथम आरती उतारकर स्वागत किया। रास्ते में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुके भेंटकर स्वागत किया। उपस्थित गणमान्य लोगों एवं ग्रामीणों ने मिलकर जोरदार तरीके से फूलमाला माला एवं गाजे- बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। आर्मी के सेवानिवृत्त जवान भावनात्मक सम्मान से काफी अभिभूत हुए। ग्रामीणों ने एकजुटता का संदेश देते हुए उनका भव्य स्वागत कर विशेष सम...