बांका, अगस्त 17 -- बांका, निज संवाददाता। बांका शहर के कटोरिया रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के समीप शनिवार शाम को एक आर्मी वाहन से धक्का लगने पर एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान शहर के अलीगंज मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मुकेश साह के रूप में हुई। मुकेश के मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि उनके पति मुकेश साह मिठाई दुकान में हलवाई का काम करते थे, जिससे उनके पुरे परिवार का भरण पोषण होता है। शनिवार की शाम को किसी निजी काम से वह साइकिल से बाजार निकले थे। तभी किसी ने सूचना दी कि कटोरिया बस स्टैंड के समीप एक आर्मी वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिसके बाद दूसरे आर्मी वाहन के जवानों ने घायल मुकेश साह को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ईलाज के लिए पहुंचाया,जहां घायल का ई...