आरा, नवम्बर 1 -- -जगदीशपुर थाने के बलीपुर की घटना -6.25 लाख नगद व बाकी जेवरात गये -पुलिस ने मौके पर पहुंच की छानबीन जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने मिलिट्री मैन के घर सो रहे लोगों पर स्प्रे छिड़क कर नकदी समेत करीब 16 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली है। इसमें 6.25 लाख रुपये नगदी और कीमती गहने शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन भी की है। इसे लेकर घर मालिक मुन्ना राम ने थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इसका उद्बभेदन कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि गृहस्वामी के दो पुत्र हैं। एक मिलिट्री में और दूसरा रेलवे में है। मिलिट्री मैन छुट्टी में घर आया था। घर बनाया जा रहा है। घर बनने को...