मेरठ, दिसम्बर 6 -- सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के संदेह में आर्मी इंटेलिजेंस टीम ने शुक्रवार को दो युवकों को मेडिकल पुलिस के सुपुर्द किया। दोनों पर कई लोगों से पैसा ऐंठने का आरोप है। आर्मी इंटेलिजेंस को कुछ समय से ऐसे लोगों की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, जो खुद को आर्मी से जुड़ा बताकर युवाओं को गुमराह कर रहे थे। टीम ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें मेडिकल पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...