लोहरदगा, दिसम्बर 26 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड के चाल्हो गांव स्थित मैदान में शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर स्वर्गीय मंगलदास लकड़ा मेमोरियल एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मैच आर्मी ब्रदर्स व राजधानी स्पोर्ट रांची के बीच हुआ। जिसमें आर्मी ब्रदर्स ने राजधानी स्पोर्ट रांची को पेनाल्टी शूट आउट में 2-0 से हराया। वहीं तीसरे स्थान पर टाइगर टीम टाटी व चौथे स्थान पर नेशनल स्पोर्ट कैरो की टीम रही। इसके अलावे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी टीमों को खस्सी व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को आयोजक समिति द्वारा शाल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी ने कहा कि खेल के माध्यम से भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। ट...