कोटद्वार, जुलाई 11 -- आर्मी पब्लिक स्कूल, लैंसडौन में शुक्रवार को एक पेड़ माँ के नाम पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर अपनी माताओं के नाम पर एक-एक पौधा रोपित किया।प्रधानाचार्य विजेंद्र सुंद्रियाल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य माता के निस्वार्थ प्रेम को सम्मान देना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम उठाना है। यह कार्यक्रम प्रकृति और मातृप्रेम के बीच के अनमोल संबंध को दर्शाता है। विद्यालय परिसर में माल्टा, देवदार, बांज, और मोरपंखी जैसे विविध प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...