बोकारो, अगस्त 5 -- बोकारो। एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ में चल रहे सीबीएसई इस्ट जोन बालिका फुटबाल टूर्नामेंट में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करने के लिए बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता का चार सेमीफाईनल मैच के साथ तीन फाईनल मैच बुधवार की सुबह से खेला जाएगा। प्रतियोगिता के मैच के पूर्व दोनों स्कूल के खिलाडि़यों समेत एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर जोशी वर्गीस व अन्य शिक्षकों ने शिबू सोरेन के निधन पर शेाक सभा का दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद मंगलवार के सभी मैच को स्थगित कर दिया गया। वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ की टीम ने सेंट जान्स स्कूल रांची को 3-0 गोल से हरा दिया। स्कूल के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा टूर्नामेंट ...