मेरठ, अगस्त 7 -- आर्मी पब्लिक स्कूल में सेंट्रल कमांड इंटर क्लस्टर क्विज-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयागराज, गोपालपुर, पिथौरागढ़, जबलपुर, लखनऊ समेत मेरठ की टीम के 18 छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना दम दिखाया। क्विज मास्टर आदित्य नाथ मुंबई को-फाउंडर क्विजक्राफ्ट ग्लोबल ने प्रतियोगियों की प्रतिभा को परखा। उन्होंने वर्ल्ड मास्टर्स क्विज में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल सुमित राना, जीओसी हेड क्वाटर पश्चिम यूबी सब एरिया, रेनू राना अध्यक्षा फैमिली वेलफेयर आर्गेनाइजेशन हेड क्वाटर, गेस्ट ऑफ ऑनर चेयरमैन ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे, कर्नल(रिटायर्ड) ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह एविस डायरेक्टर सेंट्रल कमांड लखनऊ रहे। एसओ स्कूल कर्नल दिनेश सहगल व कर्नल ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन किया। अंकों की बढ़त के आधार पर एपीएस पिथौराग...