प्रयागराज, जुलाई 12 -- आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट में सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन और डिप्टी जीओसी हेड क्वार्टर पूर्व उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सब एरिया ब्रिगेडियर रोबी कपूर ने बच्चों का अभिनंदन किया। उन्होंने मेधावियों को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में प्रधानाचार्या नीना शंकर ने विद्यार्थियों के अथक परिश्रम की सराहना की तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...