आगरा, सितम्बर 6 -- आर्मी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ.रूपाली गुप्ता व अन्य शिक्षकों के डॉ.राधाकृष्णन के प्रति सम्मान व श्रद्धांजलि व्यक्त करने के साथ तिलक समारोह से हुई। कार्यक्रम में मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। प्रधानाचार्य डॉ.रूपाली गुप्ता ने उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया। इस अवसर पर शिक्षकों व कार्यालय कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया और प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...