रुडकी, दिसम्बर 19 -- गुरुवार रात को क्षेत्र में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में दो बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे मृतक के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। खेड़ा मुगल निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार गुरुवार देररात भगवानपुर की एक निजी कंपनी से काम खत्म कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह पुहाना के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने श...