आगरा, मई 24 -- आर्मी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा 10 व 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि स्कूल के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवीन कुमार (वीएसएम), विशिष्ट अतिथि एफडब्लूओ आगरा की चेयरपर्सन अंजू सिरोहा ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर गायन दल के बच्चों ने भावपूर्ण गीत की प्रस्तुति देकर सभी की तालियां बटोरीं। समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रुपाली गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद देते हुए बच्चों को आर्शीवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...