रामगढ़, दिसम्बर 20 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ कैंट में शनिवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भारतीय संस्कृति, प्राचीन ज्ञान, धार्मिक ग्रंथों और आधुनिक विचारों का अद्भुत समन्वय मंच पर देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि सामाजिक संदेश, संस्कार और मूल्य भी प्रभावी ढंग से व्यक्त किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह (सेना मेडल) और विशिष्ट अतिथि मितुल सिंह की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ा दी। अभिभावक दोपहर 3 बजे से ही विद्यालय प्रांगण में पहुंचने लगे थे और पूरा परिसर उत्साह एवं उमंग से भर गया। वार्षिकोत्सव की थीम 'भारतीय ग्रंथ-सृजन से अनंत तक' पर आधारित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन, समूह गीत और वंदना से हुआ। ...