बोकारो, फरवरी 23 -- आर्मी जवान बनकर सामान बेचने की बात कहकर ठगी करने के आरोप में जमशेदपुर बिष्टुपुर पुलिस व रांची आर्मी की एक टीम ने शनिवार को चास से तीन युवकों को पकड़ा है। उक्त टीम चास थाना के सहयोग से तीनों को पकड़ी और अपने साथ ले गई। इनके पास से एक बिना नंबर की कार भी बरामद की गई है। पकड़े गए युवकों में आदर्श कॉलोनी में रहने वाले स्थाई पता बिहार चंपारण जिला के लोरिया थाना डूमरा गांव निवासी मनीष कुमार, राणा प्रताप नगर चास स्थाई पता बिहार भोजपुर के पौना स्थित नरौनी गांव के संतोष कुमार व बिहार के ही आरा के संदेश थाना क्षेत्र स्थित चिलोस निवासी राजीव कुमार शामिल है। टीम ने तीनों का चास थाना में प्रस्तुत करने के बाद अपने साथ ले गई। इस संबंध में चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि उक्त युवकों पर आर्मी के नाम से लोगों को फोन किया जाता था औ...