भभुआ, दिसम्बर 9 -- प्रादेशिक -पेज तीन की सेकेंड लीड खबर आर्मी जवान ने शराब के नशे में लहराया बंदूक ,गिरफ्तार जवान द्वारा माता-पिता से मारपीट करने की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर कराया मेडिकल जांच,हुई शराब पीने की पुष्टि भगवानपुर,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रमावतपुर गांव में छुट्ी पर आए आर्मी जवान ने शराब के नशे में माता पिता को मारपीट करने के लिए लाइसेंसी बंदुक लहराने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पुलिस ने बीते आठ दिसंबर को स्थानीय थाना क्षेत्र के रमावतपुर गांव से 112 नंबर पर कॉल आया कि गांव में एक आर्मी जवान शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर लहराते हुए अपने माता-पिता से मारपीट कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा होने से रोक दिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर मौके पर पुलिस नही...