मोतिहारी, जून 18 -- संग्रामपुर, निसं ।आर्मी जवान राकेश कुमार सिंह का शव उनके घर दरियापुर एम्बुलेंस से पहुंचते ही परिजनों के चीख पुकार से सभी की आंखे नम हो गई। मृतक पश्चिमी मधुबनी पंचायत वार्ड आठ दरियापुर गांव के लालबाबू सिंह के पुत्र थे। उनके भाई रामकिशोर सिंह आर्मी में नायक पद पर दल्लिी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को गोरखपुर में ड्यूटी को लेकर चार लोगों के टीम के साथ एक गाड़ी पर सवार हो कर जा रहे थे। जहां गोरखपुर में एम्स अस्पताल के समीप गाड़ी पुल के डिवाइडर से टकरा गई जिसमें सवार अन्य आंशिक रूप से जख्मी हुए जबकि भाई राकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गया। गोरखपुर से एम्बुलेंस से सूबेदार मेजर रोहतास सिंह,सिपाही मदन राणा,अनवर आलम शव लेकर दरियापुर पहुंचे थे। दानापुर आर्मी कैम्प के जवान भी साथ में आये थे।...