छपरा, अगस्त 31 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेला शर्मा टोला गांव के आर्मी जवान छोटू कुमार का शव श्रीनगर से सोमवार को घर लाए जाने की संभावना है। गौरतलब हो कि ड्यूटी के दौरान श्रीनगर में शनिवार की शाम उसे गोली लग गई थी जिसमें वह शहीद हो गया। रविवार की शाम तक उसके शव आने की संभावना थी।लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में देर होने के कारण अब जवान सोमवार को सेना के जवानों द्वारा घर लाया जाएगा। इधर जवान छोटू के घर पर काफी संख्या में दूर दूर से लोग जुट रहे हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे है। स्थानीय सांसद प्रतिनिधि व पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह,मुखिया मीना देवी,छोटू ओझा सहित तमाम जन प्रतिनिधि जवान के घर पर शव की प्रतिक्षा में हैं।सभी का कहना था कि आर्मी जवान काफी हंसमुख व मिलनसार लड़का था।इधर जवान के परिजनों की हालत काफी खराब है।परिजन...