अयोध्या, मार्च 17 -- अयोध्या संवाददाता। एक दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को आर्मी के डोगरा रेजिमेंट शूटिंग रेंज अयोध्या में किया गया। आर्मी शूटिंग रेंज व जिला रायफल क्लब के खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में आर्मी शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दूसरी तरफ जिला रायफल क्लब के खिलाड़ियों ने भी अपनी शूटिंग की प्रतिभा को जोर दार प्रदर्शन कर अपनी शूटिंग की प्रतिभा को दिखाया। दोनों टीमों में आर्मी शूटिंग रेंज के खिलाड़ी अव्वल रहे। वहीं दूसरे स्थान पर जिला रायफल क्लब के खिलाड़ी रहे। इस प्रतियोगिता में आर्मी की तरफ से इंटरनेशनल खिलाड़ी सिद्धार्थ ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। जीते इन सभी खिलाड़ियों का प्रतिनिधि कर रहे जिला रायफल क्लब के कोच शनि कुमा...