नई दिल्ली, जून 10 -- Reliance Infra unit deal: अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने डिफेंस सेक्टर की एक डील को लेकर अहम ऐलान किया है। रिलायंस इन्फ्रा की सहायक कंपनी रिलायंस डिफेंस और जर्मनी की डाइहल डिफेंस ने मंगलवार को कहा कि वे भारतीय सशस्त्र बलों को सटीक निर्देशित हथियारों की आपूर्ति के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार कर रहे हैं। यह दोनों कंपनियां वल्केनो 155 मिमी प्रेसिजन-गाइडेड गोला-बारूद प्रणाली की तत्काल डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित करेंगी। यह अगली पीढ़ी की लंबी दूरी की तोपखाना प्रणाली है जिसे बेहतर सटीकता और प्रभावशीलता के लिए डिजाइन किया गया है।महाराष्ट्र में प्लांट लगाने की योजना रिलायंस डिफेंस ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के वाटाड औद्योगिक क्षेत्र में वल्केनो प्रणाली के लिए एक ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसलि...