जहानाबाद, अप्रैल 3 -- दो दिन पूर्व पुणे में सड़क हादसे में सेवानिवृत कैप्टन की हो गयी थी मौत - तीन माह पूर्व ही आर्मी के कैप्टन पद से सेवानिवृत हुए थे मृतक सुजीत कुमार उर्फ राजू अरवल, निज संवाददाता। सेवानिवृत आर्मी के कैप्टन सुजीत कुमार उर्फ राजू का पार्थिव शरीर आते ही पैतृक गांव फखरपुर में मातम पसर गया। छठ के मौके पर शव आने से पूरा इलाका गमगीन हो गया। विदित हो कि जिले के फखरपुर गांव निवासी सुजीत कुमार उर्फ राजू की मौत एक अप्रैल को पुणे में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। वे 36 वर्ष के थे। तीन माह पूर्व ही कैप्टन के पद से सेवानिवृत हुए थे। मृतक फखरपुर गांव के बसंत सिंह के पुत्र थे। हादसे की सूचना के बाद परिजन एवं गांव के लोगों के द्वारा पुणे पहुंचकर शव लेकर बुधवार को रात में सदर प्रखंड के फखरपुर गांव पहुंचे। जवान का शव आते ही फखरपुर गांव सहित ...