मेरठ, सितम्बर 25 -- लालकुर्ती क्षेत्र के सप्लाई डिपो के पास आर्मी के तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका प्रियंका सेना के जवान की बेटी थी। बुधवार को सप्लाई डिपो में काम करने वाली अपनी मां को लेने जा रही थी, इस बीच हादसा हो गया। सूचना पर लालकुर्ती और आर्मी अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। भगत लाइन एमईएस क्वार्टर निवासी राजेश चौधरी अपने पति स्वर्गीय सुरेश की जगह आश्रित में सप्लाई डिपो में मेट अटेंडेट की नौकरी करती हैं। बुधवार दोपहर स्कूटी से उनकी बेटी प्रियंका उन्हें लेने जा रही थीं। जब वह सप्लाई डिपो के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आर्मी के वा...